नेपाल में महसूस किये गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4 रही तीव्रता 

earthquake-in-arjentina

काठमांडू : नेपाल जेन-जेड आंदोलन के बाद अब भूकंप के झटकों से हिल गया है। यह भूकंप शुक्रवार को पूर्वी नेपाल के रामेछाप जिले में आया। इसे लोग दहशत में पड़ गए और अपने घरों से निकल कर बाहर भागने लगे।

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर चार तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया। भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। यह भूकंप अपराह्न दो बजकर 14 मिनट पर आया। इसका केंद्र काठमांडू से लगभग 150 किलोमीटर पूर्व में रामेछाप जिले के वटैली क्षेत्र में स्थित था। इससे पहले 17 अगस्त को भी इसी जिले में रिक्टर पैमाने पर चार की तीव्रता वाला भूकंप आया था।