नई दिल्ली : भारत का पड़ोसी और दुश्मन देश पाकिस्तान एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल गया। पाकिस्तान में भूकंप मंगलवार को शाम 7:30 बजे आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, ये भूकंप पाकिस्तान के फैसलाबाद डिवीजन में आया है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 आंकी गई है।
एनसीएस के अनुसार, भूकंप 111 किलोमीटर की गहराई पर आया। इसका केंद्र पाकिस्तान के पंजाब में झंग तहसील के पास निर्देशांक 31.31 उत्तर, देशांतर: 72.52 पूर्व पर स्थित था।
पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान में कई भूकंप आए थे। मई महीने में पाकिस्तान के अंदर ये तीसरा भूकंप है।