नई दिल्ली : म्यांमार की धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल गई। शुक्रवार रात म्यांमार के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी (NCS) के अनुसार, म्यांमार में शुक्रवार रात को दो झटके आए हैं। पहला झटका शुक्रवार रात 11 बजकर 4 मिनट, 6 सेकेंड पर आया। इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 आंकी गई। भूकंप का केंद्र अक्षांश: 19.29 उत्तर, देशांतर: 96.34 पूर्व में धरती से 10 किलोमीटर नीचे था।
म्यांमार में दूसरा भूकंप का झटका शुक्रवार रात 11 बजकर 31 मिनट, 23 सेकेंड पर आया। एनसीएस ने बताया कि इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 आंकी गई। इस भूकंप का केंद्र अक्षांश: 20.51 उत्तर, देशांतर: 96.12 पूर्व पर जमीन से 30 किलोमीटर नीचे रहा। देर रात आए भूकंप के झटकों से लोग डर गए। स्थानीय लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
म्यांमार में 28 मार्च को पहले भी भूकंप के तेज झटके आ चुके हैं। इसमें हजारों की संख्या में मौत हो चुकी हैं। लोगों के घर खंडहर में बदल गए।