नई दिल्ली : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर क्रैश की आधिकारिक जांच रिपोर्ट अब सामने आ गई है. इसमें बताया गया है कि हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. रिपोर्ट में इस बात का साफ जिक्र किया गया है कि अचानक घना कोहरा ऊपर की ओर उठने लगा था और इसी दौरान हेलीकॉप्टर पहाड़ से टकरा गया.
ईरान के सरकारी टीवी ने इस आधिकारिक जांच रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी है. इसके मुताबिक ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. मई में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से रईसी और सात अन्य लोगों की मौत हो गई थी.
खबर के मुताबिक सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के उच्चतम बोर्ड की अंतिम रिपोर्ट में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना का मुख्य कारण क्षेत्र की जटिल मौसमी परिस्थितियां थीं. रिपोर्ट में हेलीकॉप्टर के कल-पुर्जों या इंजन में किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका से इनकार किया गया है.