प. बंगाल : रेत माफियाओं पर ईडी का शिकंजा, कोलकाता और झारग्राम सहित कई जगह मारे छापे

ED-Kolkata

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अवैध रेत तस्करी रैकेट पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को एक बड़ा अभियान चलाते हुए राज्य के कई जिलों में एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई सुबह से ही शुरू हुई और देर शाम तक जारी रही। इस कार्रवाई को राज्य में फैले रेत माफिया के खिलाफ अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई में से एक माना जा रहा है।

ईडी के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, एजेंसी के दलों ने कोलकाता के बेंटिक स्ट्रीट, झाड़ग्राम जिले में दो जगह और पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में एक व्यवसायी के आवास और दफ्तरों पर छापे मारे। इसके अलावा बेहाला, साल्ट लेक सेक्टर फाइव, रीजेंट पार्क, बिधाननगर, कल्याणी और पश्चिम मिदनापुर में भी कार्रवाई की गई।

छापेमारी के दौरान केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। सूत्रों के मुताबिक, आसनसोल के मुरुगाशोल इलाके में एक रेत व्यापारी के घर से कुछ नकदी भी बरामद की गई है, हालांकि राशि का आधिकारिक खुलासा अभी नहीं किया गया है।

ईडी अधिकारियों ने बताया कि व्यापारी और उससे जुड़े कारोबारी नेटवर्क पर आरोप है कि उन्होंने कई जिलों में अवैध रेत खदानें चलाईं और करोड़ों रुपए के वित्तीय लेन-देन किए। एजेंसी वित्तीय दस्तावेज़ों, व्यापारिक रिकॉर्ड और संपत्तियों की गहन जांच कर रही है।

एजेंसी के अनुसार, व्यापारी पर सरकारी रेत घाटों में वित्तीय अनियमितताएं करने और धन शोधन के भी गंभीर आरोप हैं। ईडी का यह अभियान अवैध रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।