ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा स्थित ग्रैंड वैनिस माल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी हुई है। चार इनोवा गाड़ियों में ईडी की टीम ग्रैंड वैनिस मॉल पहुंची। टीम में शामिल सदस्य माल के दफ्तर में कागजात खंगाल रहे हैं।
सूत्रों का दावा है कि ग्रैंड वैनिस मॉल के मालिक सत्येंद्र उर्फ मोंटू भसीन बिल्डर के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है। निवेशकों से मोटी रकम हड़पने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। बिल्डर पर मनी लॉड्रिंग का आरोप है।
ग्रैंड वेनिंस मॉल में पार्टनरशिप को लेकर मोंटू भसीन का डीएस ग्रुप के साथ भी लंबे समय से विवाद चल रहा है। पिछले महीने पुलिस ने भी मोंटू भसीन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। हालांकि कोर्ट से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था।