नई दिल्ली : केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पहली बार ईडी ने की छापेमारी हुई. मामले को लेकर जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एजेंसी ने कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, एजेंसी ने एआर मीर और अन्य के खिलाफ मामले में लद्दाख के लेह, जम्मू-कश्मीर के जम्मू और हरियाणा के सोनीपत में कम से कम छह ठिकानों पर छापेमारी की.
इनपर आरोप है कि हजारों निवेशकों ने फर्जी मुद्रा में पैसे निवेश किए, लेकिन उन्हें इसके बदले में कोई आर्थिक लाभ या मुद्रा वापस नहीं मिली. मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला लेह और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दर्ज कई प्राथमिकी से जुड़ा है.