जयपुर : उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान उपचुनाव के लिए तैयार सात सीटों में छह को चेहरे दे दिए हैं। भाजपा ने राजस्थान की 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
झुंझुनू विधानसभा सीट से राजेंद्र भांबू को टिकट दिया गया है। तो वहीं रामगढ़ सीट से सुखवंत सिंह को टिकट मिला है। दौसा सीट पर किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा पर भारतीय जनता पार्टी ने भरोसा जताया है। वहीं बात करें देवली उनियारा सीट की तो इस सीट से राजेंद्र गुर्जर को टिकट दिया गया है।
खींवसर विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रेवत राम डागा को टिकट दिया है। वहीं सलूंबर विधानसभा शांता देवी मीणा को टिकट दिया गया है। वहीं सातवीं सीट चौरासीा के लिए अभी किसी चेहरे को सामने नहीं किया गया है। इस सीट अभी भी मंथन चल रहा है।
बता दें कि सभी सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होना है। इससे पले नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर तय की गई है। वहीं 20 अक्तूबर रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच जमा किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्तूबर को की जाएगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर है। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।