रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा थोड़ी देर बाद हो जाएगी. इसकी सूचना मिलते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गयी है. झामुमो ने इसे लेकर भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि बॉस ने सब सेट कर दिया है. इस बीच प्रदेश प्रभारी बाबूलाल मरांडी भी पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए सुबह रवाना हो गये.
चुनाव आयोग ने झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि महाराष्ट्र के सभी विधानसभा सीटों पर एक ही दिन 20 नवंबर को मतदान होंगे. उन्होंने कहा कि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पीसी में कहा कि 81 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2.6 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पीसी में कहा कि 81 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2.6 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे.
भारतीय निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के विज्ञान भवन में झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा करेगा. चुनाव आयोग की पीसी शुरू हो गई है. भारतीय निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के विज्ञान भवन में झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा करेगा. चुनाव आयोग की पीसी शुरू हो गई है.