झारखंड : कुएं में गिरे दो हाथी, उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

Elephant-Gola

रामगढ़ : गोला वन क्षेत्र के परसाडीह जंगल में आज गुरुवार की सुबह एक बड़ी घटना घटी. यहां हाथी और उसका बच्चा दोनों अचानक एक कुएं में गिर पड़े. घटना की खबर जंगल से गांव तक फैलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग मौके पर उमड़ पड़े. घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गयी है. 

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मां और बच्चा दोनों जिंदा और सुरक्षित हैं. उन्हें सकुशल बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. जेसीबी मशीन और अन्य उपकरणों की मदद से रेस्क्यू की योजना बनायी जा रही है. विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथियों से दूरी बनाए रखें, भीड़ न लगाएं और रेस्क्यू कार्य में सहयोग करें.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दीनाराम मांझी की जमीन पर मनरेगा योजना के तहत लगभग 25 फीट गहरा कुआं खोदा गया है. कुएं के चारों ओर घनी झाड़ियां फैली हुई है. ऐसे में यह संभावना है कि जंगल से गुजरते वक्त हाथियों को कुएं का अंदाजा नहीं हो पाया और मां-बच्चा दोनों सीधे कुएं में गिर पड़े. सौभाग्य से कुएं में पानी कम था, जिससे दोनों की जान बच गयी. हालांकि हाथी और उसका बच्चा कुएं की गहराई में फंसे हुए हैं और खुद बाहर निकल पाने में असमर्थ हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि यह कुआं खुले में है और इसके चारों ओर कोई सुरक्षा घेरा नहीं है. झाड़ियों से ढके होने के कारण कुआं आसानी से नजर नहीं आता. ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से मांग की है कि जंगल किनारे खोदे गए सभी कुओं को सुरक्षित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो.

गौरतलब है कि गोला वन क्षेत्र इन दिनों हाथियों की मौजूदगी को लेकर सुर्खियों में है. पिछले दिनों हेंसापोड़ा जंगल में हाथियों के झुंड में तीन बच्चों का जन्म हुआ था. इस समय लगभग 42 हाथियों का दल इस इलाके में विचरण कर रहा है. लगातार जंगल और गांवों के आसपास हाथियों की आवाजाही बनी रहती है. इससे ग्रामीणों में दहशत और उत्सुकता दोनों बनी रहती है.