चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बुर्जुवा पहाड़ी पर आज रविवार की सुबह कोबरा बटालियन के सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 10 लाख इनामी नक्सली मारा गया है.
पुलिस ने यह जानकारी दी है. कोल्हान के डीआईजी नुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि आज सुबह-सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच बुर्जुवा पहाड़ी पर मुठभेड़ हुई.
मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान एक नक्सली का शव बरामद किया गया है. साथ ही एक SLR राइफल सहित कई हथियार बरामद किए गए हैं.