गोपालगंज : बिहार पुलिस और अपराधी में फिर एकबार मुठभेड़ हुआ है. गोपालगंज में एनकाउंटर हुआ जिसमें अपराधी को पुलिस की गोली लगी है. अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस की टीम पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए गोली चलायी. इस क्रम में एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी है. जिसका इलाज अस्पताल में कराया गया. बिहार में अपराधियों को गोली का जवाब गोली से देने का सिलसिला जारी है.
बिहार पुलिस मुख्यालय ने भी स्पष्ट कर दिया है कि अपराधियों को गोली का जवाब गोली से ही मिलेगा. दायरे में रहकर पुलिस फायर जरूर करेगी. ऐसा ही दृश्य गोपालगंज जिले में मंगलवार की देर शाम को दिखा. जब बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा पुल के पास पुलिसकर्मियों पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जवाब में गोली पुलिस ने भी चलायी और एक अपराधी महावीर यादव को जख्मी किया.