गुरुग्राम : मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया वॉन्टेड अपराधी

Encounter-Police-ncr

गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार देर रात एक ताबड़तोड़ कार्रवाई में वॉन्टेड अपराधी कौशल जोनियावास को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। यह अपराधी अपहरण और हत्या जैसे गंभीर मामलों में शामिल था। 

पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान जोनियावास को गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को मंगलवार देर रात सूचना मिली थी कि कौशल जोनियावास दिल्ली-जयपुर राजमार्ग से गुजरने वाला है। 

इस सूचना के आधार पर मानेसर अपराध शाखा की एक विशेष टीम ने सहरावन गांव के पास जाल बिछाया। जैसे ही पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, जोनियावास ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली जोनियावास के पैर में लगी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से जोनियावास जमीन पर गिर गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। घायल अपराधी को सेक्टर-10 के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मानेसर अपराध शाखा के प्रभारी उपनिरीक्षक ललित कुमार ने बताया, ‘कौशल जोनियावास लंबे समय से गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। 

वह अपहरण, हत्या और फिरौती जैसे कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है।’ उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जोनियावास से पूछताछ की जाएगी ताकि उसके आपराधिक नेटवर्क और अन्य संभावित साथियों का पता लगाया जा सके।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही गुरुग्राम के सेक्टर 29 में लेजर वैली पार्क के पास कथित रूप से डकैती की योजना बना रहे 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि उनके पास से एक अवैध पिस्तौल, एक कारतूस, एक लोहे की छड़, एक चाकू और एक टॉर्च बरामद की गई। 

अधिकारियों ने बताया था कि सेक्टर 43 अपराध इकाई की पुलिस टीम को संदिग्धों के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान बिहार के मोतिहारी जिले के राज मोहम्मद और विष्णु शर्मा तथा रोहतास जिले के आनंद कुमार के रूप में हुई थी। पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान तीनों ने गुरुग्राम में पहले भी चोरी की चार वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की थी। (PTI)