बिहार : स्टेशन पर पहुंचते ही ट्रेन का इंजन हुआ फेल, कड़ाके की ठंड में बेहाल हुए यात्री

Engine-Fail

पटना : दानापुर रेल मंडल के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार को रेल यात्रियों को उस समय भारी फजीहत झेलनी पड़ी, जब पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन अचानक खराब हो गया। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच ट्रेन के करीब एक घंटे तक प्लेटफार्म पर खड़े रहने के कारण यात्रियों का बुरा हाल रहा। इंजन में आई तकनीकी खराबी की वजह से डाउन लाइन पर परिचालन भी आंशिक रूप से बाधित हुआ।

इस संबंध में यात्रियों ने बताया कि पटना से कटिहार की ओर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (15714) अपने निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे की देरी से चल रही थी। जैसे ही ट्रेन डाउन लाइन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची, अचानक इंजन में खराबी आ गई। लोको पायलट ने काफी कोशिश की, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। घटना की गंभीरता को देखते हुए रेल प्रशासन तुरंत हरकत में आया।

स्टेशन प्रबंधन ने डाउन लाइन की अन्य ट्रेनों को प्लेटफार्म संख्या एक से गुजारना शुरू किया ताकि परिचालन पूरी तरह ठप न हो। रेल विभाग की तकनीकी टीम और लोको पायलट ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इंजन की खराबी को दूर किया।

ट्रेन के अचानक रुकने और इंजन फेल होने की खबर से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। पहले से ही लेट चल रही ट्रेन के कारण यात्री परेशान थे, ऊपर से इंजन की खराबी ने उनकी मुसीबतें और बढ़ा दीं। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को स्टेशन पर कड़ाके की ठंड में एक घंटे तक इंजन दुरुस्त होने का इंतजार करना पड़ा। 

दोपहर बाद जब इंजन दुरुस्त हुआ, तब जाकर ट्रेन को कटिहार के लिए रवाना किया गया। स्टेशन मास्टर ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस बाढ़ स्टेशन से लगभग तीन घंटे की कुल देरी से रवाना हुई। इसके बाद रेल प्रशासन और यात्रियों ने राहत की सांस ली।