दिल्ली : तिहाड़ में सांसद इंजीनियर राशिद से मारपीट, अवामी इत्तेहाद पार्टी ने बताया हमला

Engineer-Rashid

नई दिल्ली : बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद पर तिहाड़ जेल में मारपीट की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राशिद पर तिहाड़ में हमले की कोशिश हुई है। वहीं, अवामी इत्तेहाद पार्टी का दावा है कि इंजीनियर राशिद पर जानलेवा हमला हुआ है जिसमें किन्नर शामिल थे।
राशिद ने अपने वकील जावेद हुब्बी से कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने कश्मीरी कैदियों को परेशान करने के नए तरीके ईजाद किए हैं। जानबूझकर उनके बैरकों में किन्नरों को रखा जाता है। उन्हें भड़काने, हमला करने और शत्रुतापूर्ण माहौल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के बयान के मुताबिक, वकील ने जेल में राशिद से मुलाकात के बाद दावा किया कि इंजीनियर राशिद पर उस समय जानलेवा हमला हुआ जब किन्नरों के एक समूह ने उन्हें धक्का देकर गेट उन पर गिरा दिया। वो किसी तरह बच गए। यह घातक साबित हो सकता था। यह उन्हें नुकसान पहुंचाने की सुनियोजित कोशिश से कम नहीं है।

यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि सांसद इंजीनियर पर साजिशन हमला हुआ है या किसी तरह की मारपीट। हालांकि जेल प्रेशासन ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया है।