नई दिल्ली : भारत और दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल सोमवार को पिता बन गए हैं। पत्नी आथिया ने लड़की को जन्म दिया है। इसकी जानकारी राहुल और आथिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दी है। राहुल लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। वह मैच से ठीक पहले घर लौट गए थे।
राहुल पहली बार दिल्ली टीम में शामिल हुए हैं, लेकिन वह टीम के पहले ही मैच में नहीं खेल पाए। राहुल निजी कारणों का हवाला देकर घर लौट गए थे जिस कारण वह इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। हालांकि, मैच के दौरान ही उनके पिता बनने की खबर आई। राहुल ने शनिवार शाम तक टीम के साथ अभ्यास किया था, लेकिन वह रविवार को टीम छोड़कर घर लौटे थे।
पिछले सीजन तक राहुल लखनऊ की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन इस बार वह दिल्ली की जर्सी में उतरेंगे। हालांकि, उन्हें दिल्ली की जर्सी में देखने में थोड़ा वक्त लगेगा क्योंकि वह विशाखापत्तनम में हो रहे पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं।
लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने हालांकि, टॉस के दौरान यह नहीं बताया कि राहुल इस मैच में नहीं खेलेंगे। यह पहले से ही तय माना जा रहा था कि राहुल शुरुआती मैच का हिस्सा नहीं होंगे। राहुल किस कारण अचानक घर लौटे इसका पता तो चल गया है, लेकिन अब यह देखना होगा कि वह दोबारा दिल्ली टीम के साथ कब जुड़ते हैं।
लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने हालांकि, टॉस के दौरान यह नहीं बताया कि राहुल इस मैच में नहीं खेलेंगे। यह पहले से ही तय माना जा रहा था कि राहुल शुरुआती मैच का हिस्सा नहीं होंगे। बेटी के जन्म की जानकारी राहुल और आथिया दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिये दी। दोनों ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘बेटी का जन्म हुआ।’ इस पोस्ट में 24 मार्च 2025 की तारीख भी दी हुई है। यह जानकारी सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने राहुल और आथिया को बधाई दी।
केएल राहुल और आथिया ने नवंबर 2024 में जानकारी दी थी कि वे माता-पिता बनने वाले हैं। उन्होंने एक संयुक्त पोस्ट के जरिये इसकी जानकारी दी थी। राहुल और आथिया चार साल तक एक दूसरे को डेट कर रहे थे और 2023 में इन दोनों की शादी हुई थी। आथिया बॉलीवुड अभिनेत्री और मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं।
भारत के स्टार खिलाड़ियों में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। मार्की खिलाड़ी के तौर पर केएल राहुल दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य में नीलामी में उतरे थे। राहुल तीन सीजन तक लखनऊ के लिए खेले और उन्होंने अपनी कप्तानी में दो बार टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया। लखनऊ ने राहुल के लिए नीलामी में आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया था जिससे उनका दिल्ली में जाने का रास्ता साफ हो गया था।
केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथ की थी। इसके बाद वे 2014 और 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का वह हिस्सा रहे। 2016 में इस बल्लेबाज ने एक बार फिर आरसीबी में वापसी की। 2017 में चोट के कारण वह नहीं खेल सके थे। 2018-21 तक वह पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब) के लिए खेले। इसके बाद उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) की कमान संभालने का मौका मिला। 2022 से 2024 तक वह इस टीम का हिस्सा रहे। राहुल ने पिछले संस्करण के 14 मैचों में 520 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट भी 136.13 का था।