आगरा : एकतरफा प्यार में एक सिरफिरे ने शनिवार सुबह मंदिर में पूजा कर रही बीएससी की छात्रा को ताबड़तोड़ तीन गोलियां मार दीं। गंभीर हालत में युवती को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक है। वारदात मोहल्ला चौथियाना स्थित रानी मंदिर के गर्भगृह में हुई। घायल युवती का नाम दिव्यांशी राठौर (21) है। पुलिस ने वारदात के बाद तीन घंटे के भीतर ही आरोपी राहुल दिवाकर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार लिया।
उसके पैर में गोली लगी है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी हंसता हुआ नजर आया। पुलिस की पूछताछ में बताया कि फिल्म सैयारा देखने के बाद उसने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।मोहल्ला चौथियाना स्थित रानी मंदिर में शिव परिवार स्थापित है।
मंदिर से महज 50 मीटर दूर रहने वाली दिव्यांशी शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे पूजा करने गई थी। मंदिर गर्भगृह में जब वह जलाभिषेक कर रही थी तो रानी मंदिर वाली गली में रहने वाला राहुल दिवाकर वहां पहुंचा और गर्भगृह का गेट बंद कर दिव्यांशी पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दीं। गोलियां लगने से दिव्यांशी घायल हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मंदिर के भीतर पहुंचे। दिव्यांशी का चचेरा भाई यश राठौर भी आ गया। उसने मंदिर की सीढ़ियों से होते हुए भाग रहे आरोपी राहुल दिवाकर को देख लिया।
आनन-फानन घायल दिव्यांशी को जिला अस्पताल ले जाया गया।सूचना पर एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह व थाना इंस्पेक्टर फतेह बहादुर सिंह पुलिस फोर्स व एफएसएल यूनिट के साथ पहुंचे। दिव्यांशी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यश राठौर ने तहरीर देकर केस दर्ज कराया।
आरोपी राहुल दिवाकर की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गईं। करीब 11:30 बजे करहल रोड पर नगला जुला के पास नाकाबंदी कर पुलिस ने आरोपी राहुल दिवाकर को घेर लिया। राहुल ने पुलिस पर फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। इसमें उसके पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से एक तमंचा व बाइक बरामद किया गया है।