पटना : बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया। इस घटना में शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना गौरीचक थाना क्षेत्र के बौआरा कंडापुर की है। मृतक की पहचान हंडेर गांव निवासी अंजनी सिंह (35) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि अंजनी सिंह पास के गांव से भोज खाकर वापस अपने बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच पूर्टव से घात लगाए अपराधियो ने अचानक उनपर गोलियों की बौछार कर दी। गोली लगते ही अंजनी सिंह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गयीं। घटना के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी एसडीपीओ 2 सत्यकाम ने बताया कि एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
शव के पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शव को नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी एसडीपीओ 2 सत्यकाम ने बताया कि अपराधियो की अभी तक पहचान नही हो पायी है। आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी एसडीपीओ 2 सत्यकाम ने बताया कि एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।
पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे का क्या कारण है फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन आसपास के लोगों का कहना है कि मृतक जमीन खरीद-बिक्री का काम करता था इसलिए संभावना जताई जा रही हैं कि जमीन से जुड़े विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।