बिहार : बस चालक की गोली मारकर हत्या, दूसरा गंभीर

पटना : राजधानी पटना में अपराधियों ने बस चालक समेत दो लोगों को गोली मार दी। इस घटना में बस चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। घटना राम कृष्ण नगर थाना क्षेत्र के मसौढ़ी मोड़ की है। मृतक की पहचान दुष्यंत उर्फ चमचम के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में सिटी एसपी पूर्वी राम दास ने बताया कि रात के लगभग 9 बजे बजे मसौढ़ी मोड़ पर गोली बारी चलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। जांच के दौरान दो  लोगो की पहचान हुई, जिसे अपराधियों ने गोली मारी।

दुष्यंत उर्फ चमचम बस ड्राइवर था, जिसकी गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को पैर में गोली लगी है। सिटी एसपी पूर्वी राम दास ने बताया कि इस घटना में चार अपराधी शमिल थे, जिन्होंने 4 से 5 राउंड गोलियां चलाई। गोली लगने से  दुष्यंत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

गोली चलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई और आननफानन में दूसरे शख्स को निजी अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।