बागपत : खेकड़ा के बड़ागांव मार्ग पर ईंट भट्ठे के पास टहलने गए केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निजी सहायक विश्वेंद्र शाह के पिता संदीप शाह पर शनिवार देर शाम दो बदमाशों ने पिस्टल से गोलियां चला दीं।
इसमें एक गोली से संदीप शाह बच गए, लेकिन दूसरी गोली पेट के किनारे पर लगते हुए निकल गई। घायल संदीप शाह के शोर मचाने पर मजदूर दौड़कर आए तो हमलावर हथियार लहराते हुए भाग गए। उनको सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर किया गया।
संदीप शाह खेकड़ा के गांधी इंटर कॉलेज के प्रबंधक भी रह चुके हैं। उनकी बड़ागांव मार्ग पर स्थित जमीन पर ईंट भट्ठा संचालित है। बताया कि शनिवार देर शाम संदीप शाह ईंट भट्ठे के पास टहलने के लिए गए थे, तभी पिस्टल लिए हुए दो बदमाश पैदल ही वहां पर आ गए।
बताया कि दोनों बदमाशों ने पिस्टल निकालकर पूर्व प्रबंधक संदीप शाह पर दो गोलियां चला दी। उन्हें देखते ही संदीप शाह ने बचने का प्रयास किया तो एक गोली से बच गए, जबकि दूसरी गोली से नहीं बच पाए जो उनके पेट में साइड में लग गई।
गोली चलने और संदीप शाह के शोर मचाने पर ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर दौड़ पड़े। मजदूरों को आता देख दोनों बदमाश वहां से जंगल में भाग गए। इसकी सूचना मिलने पर वहां आए पुलिसकर्मी घायल को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया।
घटना का पता चलते ही जयंत चौधरी के निजी सहायक विश्वेंद्र शाह भी खेकड़ा आए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
जयंत चौधरी के निजी सहायक के पिता को गोली मारने की घटना का पता चलते ही पुलिसकर्मी हरकत में आ गए। इसमें घटना की जांच के लिए तीन टीमों को लगाया गया। बताया गया कि पूर्व प्रबंधक संदीप शाह का प्रबंधक समिति के चुनाव को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद भी चल रहा है। इसके चलते पुलिस ने कई बिंदुओं पर घटना की जांच शुरू कर दी।
बड़ागांव मार्ग पर ईंट भट्ठे पर गोली चलने से घायल हुए पूर्व प्रबंधक संदीप शाह की पत्नी अल्का वर्तमान में गांधी इंटर कॉलेज की प्रबंधक हैं। अपने बाद संदीप ने पत्नी को प्रबंधक बनवाया था। जबकि उनके बेटे विश्वेंद्र शाह दिल्ली में ही जयंत के साथ रहते हैं।
पूर्व प्रबंधक संदीप शाह को गोली मारने की घटना का पता चलने पर टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। घायल का मेरठ के अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति को लेकर विवाद भी पहले चल रहा था तो अन्य भी कई बिंदुओं पर जांच शुरू करा दी गई है। घटना को लेकर मार्ग और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, जल्द ही घटना का खुलास कर दिया जाएगा। -एनपी सिंह, एएसपी