कोलकाता : पड़ोसी राज्य ओडिशा के तट पर चक्रवाती तूफान ‘डाना’ के पहुंचने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद हालात सामान्य होते देख शुक्रवार सुबह आठ बजे से पश्चिम बंगाल के कोलकाता हवाई अड्डे पर परिचालन बहाल कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी रेलवे के सियालदह मंडल के दक्षिण खंड पर सुबह 10 बजे ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गईं. चक्रवात के कारण ये सेवाएं रद्द कर दी गई थीं.
कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने चक्रवाती तूफान ‘डाना’ के मद्देनजर एहतियाती उपाय के तौर पर गुरुवार शाम से परिचालन निलंबित कर दिया गया था.भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के प्रवक्ता के अनुसार, पहली उड़ान सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर कोलकाता से रवाना हुई.उन्होंने बताया कि यहां से कोलकाता-इंफाल मार्ग पर विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ के विमान ने पहली उड़ान भरी.
एएआई के प्रवक्ता ने बताया कि यहां उतरने वाली पहली उड़ान विमानन कंपनी ‘विस्तारा’ की थी. दिल्ली से रवाना हुई यह उड़ान सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर यहां उतरी.कोलकाता हवाई अड्डे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, चक्रवाती तूफान ‘डाना’ के मद्देनजर कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कल परिचालन बंद किए जाने के बाद आज सुबह आठ बजे इसे बहाल कर दिया गया.