नई दिल्ली : 1 सितंबर से महंगाई से थोड़ी राहत मिली है, क्योंकि सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में करीब 51.50 की कटौती की गई है. ये सिलेंडर आमतौर पर रेस्टोरेंट्स, होटलों और शादी-पार्टियों में इस्तेमाल होते हैं.
नई दरें 1 सितंबर 2025 से लागू हो चुकी हैं, जिससे व्यावसायिक उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिलेगी. हालांकि, घरेलू उपयोग के लिए 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी घरों में इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस के दाम पहले जैसे ही बने रहेंगे.
दिल्ली में 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर आज से ₹51 सस्ता हो गया है. अब इसकी नई कीमत ₹1580 है, जो पहले ₹1631 थी. वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह पहले की तरह ₹853 में ही उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है.
कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घट गए हैं. कोलकाता में अब कीमत ₹1684 है, जो अगस्त में ₹1734 और जुलाई में ₹1769 थी. मुंबई में नई कीमत ₹1531.50 है, जबकि अगस्त में ₹1582.50 और जुलाई में ₹1616 थी. चेन्नई में सिलेंडर अब ₹1738 में मिलेगा, जो अगस्त में ₹1789 और जुलाई में ₹1823.50 था.