मुंबई : गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के विनर बन गए हैं। शो के होस्ट सलमान खान ने विनर के नाम की घोषणा की। गौरव खन्ना को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए प्राइज मनी मिली है। वहीं, फरहाना भट्ट रनर अप रहीं। इस बार बिग बॉस 19 की थीम ‘घरवालों की सरकार’ थी। 24 अगस्त, 2025 को यह सीजन शुरू हुआ और 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया है। 3 महीने से ज्यादा चलने के बाद शो के विनर की घोषणा कर दी गई है। सलमान खान ने हर सीजन की तरह इस बार भी एक सदस्य को प्राइज मनी के साथ ट्रॉफी सौंपी है।
कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन को खूब पसंद किया गया। दर्शकों की वोटिंग से गौरव खन्ना ने विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है। बिग बॉस के घर की शुरुआत से ही वह कई वजहों से सुर्खियों में रहे हैं। बिग बॉस ने जब उनकी जर्नी दिखाई तो उनके फैंस भावुक हो गए थे।
उन्होंने विजेता बनाने के लिए अपने गेम को बहुत ही शानदार तरीके से खेला और दर्शकों के सपोर्ट से बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इतना ही नहीं गौरव खन्ना ने अपने दिमाग से शो को चर्चा में बनाए रखने का क्रेडिट भी लिया। बिग बॉस की पूरी जर्नी में उनका गेम फ्लान और राजनीति कोई नहीं समझ पाया, लेकिन सलमान खान ने उनकी तारीफ की।
टीवी के कई पॉपुलर सीरियल्स में गौरव खन्ना नजर आ चुके हैं। बिग बॉस 19 में ‘साइलेंट बट डेडली’ जैसी स्ट्रैटेजी लेकर चले गौरव खन्ना आज विनर बन गए हैं। प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी के साथ उनकी बहुत ही प्यारी बॉन्ड देखने को मिली। इतना ही नहीं, गौरव अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बाहर और घर के अंदर काफी चर्चा में रहे हैं।
बिग बॉस के दर्शक हर सीजन विनर का बेसब्री से इंतजार करते हैं, जिन्हें ट्रॉफी के साथ शानदार प्राइज मनी मिली। बता दें कि बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा को सलमान खान का शो जीतने पर 50 लाख का इनाम मिला था। इस सीजन के विजेता गौरव खन्ना को भी इतने ही लाख की प्राइज मनी दी गई है। दरअसल, किसी भी टास्क के दौरान प्राइज मनी को कम नहीं किया गया।
