बिहार : पुलिस की डायल 112 के जवानों को लुटेरों ने पीटा, रिवॉल्वर व बाइक लेकर भागे

gaya-Police-Loot

गया : बिहार के गया जिले में पुलिस पर हमला करके उनकी बाइक और सर्विस रिवॉल्वर लूट लिया गया.  घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के नीचे अंडरपास रोड पर रविवार की देर रात लगभग नौ बजे के आसपास की है. जहां बाइक सवार एक युवक के साथ कुछ बदमाश लूटपाट कर रहे थे. ये बदमाश हथियार से लैश थे.

जब पुलिस को बदमाशों की सूचना मिली तो बाइक सवार डायल 112 के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही इन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन अधिक संख्या में मौजूद बदमाश पुलिस पर हावी हो गये और पुलिसकर्मी को भी लूट लिया.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज पर रविवार की रात को कुछ बदमाशों ने एक बाइक सवार को रोक लिया और हथियार के बल पर उनसे लूटपाट करने लगे. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद ये बदमाश ओवरब्रिज के नीचे अंडरपास रोड पर जमा हुए. जब स्थानीय थाना को इसकी जानकारी मिली तो डायल 112 के पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया.

जब बाइक सवार दो पुलिसकर्मी घटनास्थल रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे, तभी आधा दर्जन से अधिक की संख्या में मौजूद हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. बाइक सवार पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी.लेकिन बदमाशों की संख्या अधिक थी और उन्होंने पुलिस जवानों को घेर लिया. अपराधियों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी जिसमें एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

अपराधियों ने हथियार के बल पर पुलिस जवान का एक सर्विस रिवॉल्वर (लोडेड मैगजीन समेत) व बाइक लूट लिया और फरार हो गए. इस घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, डीएसपी सुनील कुमार पांडेय समेत कई पुलिस जवान पहुंचे और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी गयी. जख्मी पुलिस जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस बाइक व सर्विस रिवॉल्वर बरामद होने की सूचना रात तक नहीं मिली है.

इस संबंध में डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि पैट्रोलिंग पुलिस पर हुए जानलेवा हमले व लूट मामले में स्थानीय स्तर पर छापेमारी जारी है. फिलहाल लूटे गये सर्विस रिवॉल्वर व बाइक बरामद नहीं की जा सकी है. पुराने जितने भी सभी आपराधिक छवि वाले हैं, उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

बता दें कि एक दिन पहले खुद एसएसपी आशीष भारती एक्शन में दिखे थे और शनिवार की देर रात को शेरघाटी सहित आसपास के कई थानों का औचक निरीक्षण किया था. डायल 112 के जवान भी पूरी तरह सक्रिय दिखे थे. वहीं रविवार की इस घटना ने अपराधियों के बेखौफ होने का परिचय दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *