पेशावर : जर्मन बायथलॉन चैंपियन लॉरा डाहलमेयर की उत्तरी पाकिस्तान में एक पर्वत चोटी पर चढ़ाई के दौरान हुई दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। लॉरा के शव को निकालने के प्रयास जारी हैं, एक स्थानीय सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी है। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता डाहलमेयर सोमवार को काराकोरम पर्वतमाला में लैला चोटी पर चढ़ रही थीं, तभी गिरती चट्टानों की चपेट में आ गईं। गिलगित-बाल्टिस्तान की क्षेत्रीय सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फराक ने बताया कि बचावकर्मियों ने बुधवार को डाहलमेयर की पर्वत पर मृत्यु की पुष्टि की है।
फराक ने बताया कि बचावकर्मियों द्वारा शव को बरामद करने के बाद उसे स्कार्दू शहर लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सैन्य हेलीकॉप्टर सहायता के लिए तैयार थे, लेकिन खराब मौसम के कारण तैनात उड़ान नहीं भर पाए। डाहलमेयर 2017 के महिला बायथलॉन विश्व कप की विजेता रह चुकी हैं। वह सोमवार को काराकोरम पर्वतमाला की लैला पर्वत चोटी पर चढ़ाई के दौरान गिरती चट्टानों की चपेट में आकर घायल हो गई थीं।
स्थानीय अधिकारियों ने डाहलमेयर की साथी पर्वतारोही मरीना इवा से उनके संकट में फंसने का संकेत मिलने के बाद सोमवार को बचाव अभियान शुरू किया था। मरीना मंगलवार को बचावकर्मियों की मदद से आधार शिविर लौटने में सफल रही थीं। जर्मनी में डाहलमेयर की प्रबंधन टीम के अनुसार, डाहलमेयर सोमवार दोपहर लगभग 5,700 मीटर की ऊंचाई पर दुर्घटना का शिकार हो गईं। जर्मन प्रसारक ‘जेडडीएफ’ ने बताया कि गिरती चट्टानों की चपेट में आने से उन्हें गंभीर चोटें आई थीं।
डाहलमेयर 2017 के महिला बायथलॉन विश्व कप की विजेता थीं। बायथलॉन एक लोकप्रिय शीतकालीन खेल है, जिसमें ‘क्रॉस-कंट्री स्कीइंग’ और ‘राइफल शूटिंग’ शामिल होती है। इसमें बायथलीट (बायथलॉन में हिस्सा लेने वाले एथलीट) को बर्फ से ढके रेस कोर्स पर ‘क्रॉस-कंट्री स्कीइंग’ करते समय बीच-बीच में निर्दिष्ट शूटिंग रेंज पर रुककर लक्ष्य पर निशाना लगाना होता है। ‘क्रॉस-कंट्री स्कीइंग’ स्कीइंग का एक स्वरूप है, जिसमें स्कीयर ‘स्की लिफ्ट’ या अन्य सहायता के बिना बर्फ से ढके इलाके को पार करते हैं।
बता दें कि, हर साल सैकड़ों पर्वतारोही उत्तरी पाकिस्तान में पहाड़ों पर चढ़ने की कोशिश करते हैं और हिमस्खलन और अचानक मौसम परिवर्तन के कारण दुर्घटनाएं आम हैं। इस क्षेत्र में सामान्य से अधिक मौसमी बारिश भी हुई है, जिससे अचानक बाढ़ और भूस्खलन हुआ है। पिछले हफ्ते से, उत्तरी जिले चिलास के पास बाढ़ के पानी में बह जाने के बाद कम से कम 20 पाकिस्तानी पर्यटक लापता हैं। (एपी)