वडोदरा : गुजरात जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन रन से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली चौथे स्थान पर है। मंगलवार को वडोदरा में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी। गुजरात के लिए सोफी डिवाइन ने चार विकेट लिए जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ को तीन सफलता मिलीं। इसके अलावा एश्ले गार्डनर ने एक विकेट हासिल किया।
गुजरात की पारी : गुजरात पहले बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक शुरुआत की। ओपनर सोफी डिवाइन ने शुरुआती ओवरों में पूरे आत्मविश्वास के साथ शॉट खेले और तीन शानदार चौके लगाए, लेकिन वह 13 रन बनाकर मारिजन काप की गेंद पर बोल्ड हो गईं। इसके बाद बेथ मूनी ने एक छोर संभालते हुए पारी को आगे बढ़ाया और नंबर तीन पर आई अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर पारी को स्थिरता दी। अनुष्का शर्मा ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 39 रन बनाए और आठ चौके जड़े, लेकिन वह श्री चरणी की गेंद पर आउट हो गईं।
मिडिल ऑर्डर में गुजरात को लगातार झटके लगे। कप्तान एश्ले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहम और भारती फुलमाली बड़ी साझेदारी नहीं बना सकीं, जिससे रन गति पर असर पड़ा। हालांकि, बेथ मूनी एक छोर पर टिके रहकर समझदारी से बल्लेबाजी करती रहीं और उन्होंने 46 गेंदों में 58 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें सात चौके शामिल थे। अंतिम ओवरों में तनुजा कंवर ने तेज 21 रन जोड़कर स्कोर को मजबूती दी, जिससे गुजरात ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
दिल्ली की पारी : 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने तेज शुरुआत की। शेफाली वर्मा ने पहले ही ओवर में रेनुका सिंह ठाकुर की गेंदों पर आक्रामक शॉट खेलते हुए 16 रन बटोर लिए और 10 गेंदों में 14 रन बनाए, लेकिन तीसरे ओवर में वह राजेश्वरी गायकवाड़ की फिरकी में फंसकर आउट हो गईं। लिजेल ली को क्रीज पर जमने में काफी परेशानी हुई और वह 20 गेंदों में केवल 11 रन बनाकर पावरप्ले की आखिरी गेंद पर सोफी डिवाइन का शिकार बनीं।
इसके बाद कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स और एल. वोल्वार्ड्ट ने पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों ने उपयोगी रन जोड़े, लेकिन गुजरात की गेंदबाजी ने मध्य ओवरों में मैच का रुख पलट दिया। राजेश्वरी गायकवाड़ ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए लगातार विकेट झटके, जबकि सोफी डिवाइन ने जेमिमा रोड्रिग्स को क्लीन बोल्ड किया और एश्ले गार्डनर ने मारिजन कप को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। एक समय दिल्ली का स्कोर 100 रन पर छह विकेट हो गया था और टीम दबाव में आ गई थी।
निचले क्रम में निकी प्रसाद और स्नेह राणा ने जबरदस्त जुझारूपन दिखाया और दोनों ने तेजी से रन बनाते हुए मुकाबले को आखिरी ओवर तक खींच लिया। निकी प्रसाद ने 24 गेंदों में 47 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि स्नेह राणा ने 15 गेंदों में 29 रन जोड़े। हालांकि, अंतिम ओवर में सोफी डिवाइन ने दोनों बल्लेबाजों को आउट कर दिया और गुजरात ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को तीन रन से मात दे दी।
