वडोदरा : गुजरात जाएंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 45 रन से हराकर पहली जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। गुरुवार को वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सोफी डिवाइन की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 153 रन बनाए। जवाब में यूपी की टीम 17.3 ओवर में सिर्फ 108 रन ही बना सकी। उनके लिए फीबी लिचफील्ड ने 32 रन बनाए और क्लो ट्रायन 30 रन बनाकर नाबाद रहीं।
गुजरात जाएंट्स की पारी : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जाएंट्स की शुरुआत तेज रही, लेकिन टीम इस लय को बरकरार नहीं रख सकी। पावरप्ले में गुजरात ने 52 रन बना लिए थे, हालांकि शुरुआती ओवरों में विकेट गिरने से दबाव भी बना रहा। डैनी वायट-हॉज 14 रन बनाकर क्रांति गौड़ की गेंद पर आउट हुईं, जबकि कप्तान एश्ले गार्डनर सिर्फ 5 रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार बनीं।
इसके बाद बेथ मूनी और सोफी डिवाइन ने पारी को संभालने की कोशिश की। मूनी ने 34 गेंदों में 38 रन की सधी हुई पारी खेली, लेकिन बीच के ओवरों में यूपी वॉरियर्स की स्पिन चौकड़ी ने रन गति पर पूरी तरह अंकुश लगा दिया। सोफी एक्लेस्टोन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए मूनी का विकेट लिया।
एक छोर पर डटी रहीं सोफी डिवाइन ने दबाव में संयम दिखाया और नाबाद अर्धशतक जड़ा। डिवाइन ने 42 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल रहे। वह एक मौके पर रन आउट होने से बचीं और बाद में नो-बॉल पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया। अंतिम ओवर में शिखा पांडे की गेंदों पर लगाए गए दो छक्कों की बदौलत गुजरात 20 ओवर में आठ विकेट पर 153 रन तक पहुंचने में सफल रही। यूपी की ओर से क्रांति गौड़ ने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी करते हुए 2/18 के आंकड़े दर्ज किए, जबकि दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन और क्लो ट्रायन ने बीच के ओवरों में रन रोकने में अहम भूमिका निभाई।
यूपी वॉरियर्स की पारी : 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में किरण नवगिरे बिना खाता खोले स्टंप हो गईं। इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग और फीबी लिचफील्ड ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन लैनिंग 14 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गईं, जिससे पावरप्ले में टीम दबाव में आ गई।
फीबी लिचफील्ड ने एक छोर संभालते हुए 32 रन बनाए, लेकिन उन्हें कप्तान एश्ले गार्डनर ने आउट कर यूपी की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। इसके बाद मध्यक्रम पूरी तरह बिखर गया। हरलीन देओल सिर्फ 3 रन बना सकीं, जबकि दीप्ति शर्मा राजेश्वरी गायकवाड़ की फिरकी में फंसकर जल्दी पवेलियन लौट गईं।
राजेश्वरी गायकवाड़ ने अपने वापसी मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3/16 के आंकड़े दर्ज किए और लगातार विकेट लेकर यूपी को मैच से बाहर कर दिया। सोफी डिवाइन ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 3.3 ओवर में 2/16 रन देकर अहम विकेट लिए, वहीं रेणुका सिंह ने भी 2 विकेट झटके। क्लो ट्रायन ने अंत तक संघर्ष करते हुए नाबाद 30 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से सहयोग न मिलने के कारण यूपी की टीम 17.3 ओवर में सिर्फ 108 रन पर सिमट गई और गुजरात ने मुकाबला 45 रन से अपने नाम कर लिया।
