झारखंड : घाटशिला उपचुनाव को लेकर बाबूलाल का सरकार पर हमला, ‘ठगबंधन को सबक सिखाने का समय’

Ghatshila-byelection-Marandi-to-Govt

रांची/घाटशिला : झारखंड में घाटशिला उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने घाटशिला के दामपाड़ा हाट मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पर जोरदार हमला बोला। मरांडी ने कहा कि राज्य में पिछले छह वर्षों से “इंडी ठगबंधन” सत्ता पर काबिज है, जिसने झारखंड को लूट, भ्रष्टाचार और दलाली का गढ़ बना दिया है।

उन्होंने कहा कि यह निर्लज्ज ठगबंधन अब भी जनता से वोट मांगने की हिम्मत कर रहा है, जबकि राज्य में विकास नाम की चीज़ नहीं बची। अस्पतालों में दवाइयां नहीं, डॉक्टर नहीं, स्कूलों में शिक्षक नहीं, गरीबों की पेंशन तक बंद है। “मइया सम्मान योजना” की राशि भी रोहिंग्या और बांग्लादेशी लूट रहे हैं। गरीबों को घर बनाने के लिए बालू तक नहीं मिल रहा, जबकि दलालों और बिचौलियों के ट्रक पुलिस की सरपरस्ती में खुलेआम चल रहे हैं।

मरांडी ने युवाओं की बदहाली पर भी सवाल उठाए :  मरांडी ने कहा कि नौकरियां बिक रही हैं, परीक्षाएं रद्द हो रही हैं, युवाओं का भविष्य अंधेरे में है। आदिवासियों की ज़मीन छीनी जा रही है, बहन-बेटियां असुरक्षित हैं, और हेमंत सरकार “अबुआ सरकार” का ढोंग कर रही है। भाजपा नेता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घाटशिला और आसपास के इलाकों में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को हेमंत सरकार के संरक्षण में बसाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की जनसांख्यिकी बदल रही है।

‘झारखंड की जनता का आक्रोश दिखाने का मौका’ : मरांडी ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जिसने आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों और पिछड़ों की सच्ची चिंता की है। अटल जी ने राज्य बनाकर झारखंड को पहचान दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार राज्य के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि घाटशिला उपचुनाव सिर्फ़ एक सीट का नहीं, बल्कि झारखंड की जनता का आक्रोश दिखाने का मौका है। अब जनता ठगबंधन को करारा जवाब देने को तैयार है।