रांची : भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को गिरिडीह जिले में झारखंड सरकार के कर्मचारी प्रदीप गोस्वामी के आवास पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान ACB ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, नकदी, जायदाद से संबंधित कागजात और बैंक खातों से जुड़े पेपर्स जब्त किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों के बाद की गई है। प्रदीप गोस्वामी पर लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। गुप्त जांच और प्राथमिक साक्ष्यों के आधार पर एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई की।
सोमवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ ACB की टीम प्रदीप गोस्वामी के घर पहुंची और पूरे घर की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। बाहर पुलिस जवानों की तैनाती की गई ताकि किसी भी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही रोकी जा सके। छापेमारी की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके के पास इकट्ठा हो गए। तलाशी के दौरान टीम ने महंगे सामानों की सूची, डिजिटल उपकरण, और मोबाइल फोन भी जब्त कर जांच शुरू कर दी है। एसीबी अधिकारियों के अनुसार, आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।