गिरिडीह : गिरिडीह जिले में एक बार फिर एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की रेड पड़ी है. इस बार एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक सरकारी क्लर्क के विरुद्ध कार्रवाई की है. सरकारी क्लर्क प्रदीप गोस्वामी के घर आज सोमवार की सुबह से एसीबी की टीम छापेमारी कर रही है. एसीबी के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह पांच गाड़ियों से एसीबी की टीम पंजाबी मुहल्ला स्थित प्रदीप के घर पर पहुंची. यहां आते ही टीम ने प्रदीप के घर को चारों ओर से घेर लिया. सुबह से ही प्रदीप के घर छापेमारी जारी है.