गिरिडीह : गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ला रोड स्थित खुशी मार्ट में भीषण आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग में मां-बेटी जिंदा जल गयी. काफी मशक्कत के बाद मां संगीता डालमिया (45) और बेटी खुशी डालमिया (22) का शव निकाला जा सका. बेटी खुशी सीए की पढ़ाई कर रही थी. दुकान के मालिक दिनेश डालमिया के घर और दुकान दोनों में आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 5 घंटे बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है.
आग चारों ओर फैल चुकी है. आग में एक 45 साल की महिला और एक बच्ची घर के अंदर फंस गयी थी. बाद में महिला की मौत हो गयी. बच्ची अभी भी अंदर फंसी है. 4 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. पुलिस, अग्निशमन विभाग के कर्मी और स्थानीय लोग उन्हें सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं. आग इतनी भयावह है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें पेश आ रहीं हैं. दुकान में रखे गये सारे कपड़े और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो चुके हैं.
मौके पर पचंबा थाना की पुलिस, अग्निशमन सेवा की टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. आग बुझाने के लिए भेजी गयी दमकल की एक गाड़ी का पानी खत्म हो चुका है, जबकि दूसरी गाड़ी मौके पर पहुंच चुकी है. घटनास्थल पर डीएसपी कौसर अली, सदर सब डिविजनल मजिस्ट्रेट यशवंत श्रीकांत वीसूपते और थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी हालात पर नजर बनाये हुए हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है.
फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. प्रशासन द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. इलाके में सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग कर दी गयी है और लोगों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील की गयी है. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, वहीं कोडरमा और धनबाद से भी दमकल की गाड़ियों को मंगवाया जा रहा है.