झारखंड : गिरिडीह में हाथियों का आतंक, सिकरा हेम्ब्रम को कुचलकर मार डाला

Giridih-Hathi

गिरिडीह : जिले के डुमरी प्रखंड में जंगली हाथियों ने आतंक मचा दिया. रविवार की रात अतकी पंचायत के बेलाटांड गांव में इन हाथियों ने एक बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला. ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात 4 जंगली हाथी गांव में घुस गए. इससे पहले ये हाथी छछंदो पंचायत के टेसाफूली गांव पहुंचे थे. टेसाफूली गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. कई घरों को नुकसान पहुंचाया.

जंगली हाथियों को उत्पात मचाता देख ग्रामीण भयभीत हो गए. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. रात में ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची. उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को खदेड़ना शुरू किया. इसके बाद हाथियों का यह झुंड धावाटांड़ होते हुए अतकी पंचायत के बेलाटांड गांव पहुंचा.

बेलाटांड गांव में भी हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. सिकरा हेम्ब्रम के घर के मुख्य दरवाजे को तोड़ा दिया. घर का दरवाजा टूटा, तो घर के मुख्य दरवाजे पर सो रहे सिकरा हेम्ब्रम की नींद खुल गई. उसने हाथियों के मूड को भांप लिया और भागने की कोशिश की. इसी दौरान एक हाथी ने उसे सूंड में लपेटकर कमरे से बाहर फेंक दिया. फिर पैर से कुचलकर मार डाला. इसके बाद से पूरे गांव में भय का माहौल है.