गिरिडीह : झारखंड में इन दिनों लगातार सामने आ रही हिंसक और असामान्य घटनाओं ने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है। कहीं सनकी पति का उत्पात देखने को मिल रहा है, तो कहीं सनकी आशिक और सनकी बहु की घटनाएं कानून-व्यवस्था और सामाजिक रिश्तों पर सवाल खड़े कर रही हैं। ताजा मामला गिरिडीह जिले से सामने आया है, जहां एक पति ने पत्नी के बार-बार मायके जाने से नाराज होकर ससुराल की चहारदीवारी पर बुलडोजर चला दिया।
यह घटना जमुआ थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव की है। आरोप है कि गिरिडीह निवासी पिंटू मंडल की पत्नी उर्मिला अक्सर मायके चली जाती थी। पति द्वारा कई बार बुलाने के बावजूद जब पत्नी ससुराल नहीं लौटी, तो आक्रोश में आकर पिंटू मंडल जेसीबी मशीन लेकर ससुराल पहुंच गया और चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी जेसीबी लेकर फरार हो गया।
आरोपी पिंटू मंडल का कहना है कि उसकी शादी करीब साढ़े चार वर्ष पहले हुई थी। उसका आरोप है कि जब भी घर में काम का समय आता है, पत्नी मायके चली जाती है और सास-ससुर भी उसे वापस भेजने में सहयोग नहीं करते। यहां तक कि दोनों बच्चों को भी ससुराल नहीं भेजा जाता, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गया और यह कदम उठा लिया।
वहीं पत्नी उर्मिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि उसका पति रोज शराब पीकर घर आता है और उसके साथ मारपीट करता है। इसी भय के कारण वह अपने दोनों बच्चों के साथ मायके में रह रही है। उर्मिला का यह भी आरोप है कि पति ने उसके गहने जबरन छीन लिए और पंचायत में मामला उठने के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं। रांची के खलारी में एक सनकी आशिक ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली, वहीं रातू रोड इलाके में एक सनकी बहू ने अपनी सास पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया। लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने समाज और प्रशासन दोनों की चिंता बढ़ा दी है।
