धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जीएनएम नर्सों ने शुक्रवार की सुबह कार्य बहिष्कार कर दिया। जिससे अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई।
जानकारी के अनुसार शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के इमरजेंसी, गायनी विभाग सहित कई अन्य विभाग के आउटसोर्सिंग नर्स व पर मेडिकल स्टाफ ने लगभग एक घंटे तक कार्य बहिष्कार कर दिया। जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मौके पर मौजूद नर्स ने बताया कि उन्हें मार्च व अप्रैल माह का वेतन भुगतान नही किया जा गया है। जिससे नर्सों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर नर्सों ने अस्पताल प्रबंधन से बात की है।
वही अस्पताल प्रबंधन डॉ सुमन ने जानकारी देते हुए कहा कि नर्सों ने लगभग एक घण्टे तक कार्य बहिष्कार किया था। परंतु अस्पताल प्रबंधन के आश्वासन पर नर्सों ने काम शुरू कर दिया है।