रांची : उत्तरी गोवा के अरपोरा स्थित लोकप्रिय नाइट क्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में शनिवार देर रात लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत ने व्यवस्थागत लापरवाही को उजागर किया है. इस हादसे में झारखंड के तीन लोगों की भी मौत हो गई. उनका पार्थिव शरीर सोमवार को रांची लाया गया. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया–गोवा के नाइटक्लब में आग में मारे गए मजदूरों के पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट लाए गए. वीडियो में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की भी नजर आ रहे हैं.
नाइट क्लब में आग लगने से लापुंग के फतेहपुर गांव के दो भाई 24 साल के प्रदीप और 20 साल के बिनोद महतो की मौत हो गई. आग लगने की वजह से खूंटी जिले के कर्रा ब्लॉक में गोविंदपुर गांव के मोहित मुंडा की भी मौत हो गई जो 22 साल के थे.
गोवा के अरपोरा गांव के रोमियो ब्रेसलैंड नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत में झारखंड के कर्रा गोविंदपुर निवासी मोहित मुंडा की भी मौत हुई है. वह 11 माह पूर्व काम करने के लिए गोवा गया था. वहां वह रोमियो ब्रेसलैंड नाइट क्लब में खाना बनाता था. मृतक मोहित मुंडा के बड़े भाई अनिल मुंडा ने बताया कि मोहित पहली बार गोवा काम करने के लिए गया था. मोहित मुंडा का एक भाई विकास मुंडा गोवा में ही है.
जांच में सामने आया है कि वीकेंड होने के कारण क्लब में असाधारण भीड़ थी और संकरे रास्तों के चलते लोग बाहर नहीं निकल सके. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने के समय डांस फ्लोर पर 100 से अधिक लोग मौजूद थे, जबकि नीचे मौजूद रसोई में कर्मचारी व पर्यटक फंस गये. अग्निशमन दल संकरी गलियों के कारण सीधे क्लब तक नहीं पहुंच सका और टैंकरों को 400 मीटर दूर रोकना पड़ा.
