गूगल ने एंड्रॉयड को किया अपग्रेड, मिले एडवांस राइटिंग टूल

Google-Android

नई दिल्ली : गूगल ने एंड्रॉयड के बिल्ट-इन कीबोर्ड Gboard को एआई-संचालित टूल्स से लैस कर दिया है। अब यूजर्स अपने संदेशों को कुछ ही क्लिक में अधिक संक्षिप्त, अभिव्यक्तिपूर्ण या औपचारिक बना सकते हैं। नए अपग्रेड में ऑटोमैटिक ग्रामर और स्पेलिंग करेक्शन भी शामिल हैं, साथ ही पूरा मैसेज एक बार में प्रूफरीड हो सकता है। खास बात यह है कि ये सभी प्रोसेस डिवाइस पर लोकली होते हैं, जिससे यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहता है।

अपडेट के बाद Emoji Kitchen पहले से ज्यादा क्रिएटिव बन गया है। अब यूजर्स इमोजी को रीमिक्स कर सकते हैं और अपने पसंदीदा इमोजी को सेव करके बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चैटिंग और मैसेजिंग अनुभव और भी व्यक्तिगत और दिलचस्प हो गया है।

गूगल ने इस बार ऑडियो-शेयरिंग पर भी फोकस किया है। अब एक ही डिवाइस पर दो LE Audio ब्लूटूथ हेडफोन कनेक्ट किए जा सकते हैं। यानी दो लोग साथ में संगीत सुन सकते हैं या फिल्म का आनंद ले सकते हैं। बड़े समूहों के लिए भी नया विकल्प जोड़ा गया है। यूजर्स QR कोड स्कैन करके प्राइवेट लिसनिंग सेशन में जुड़ सकते हैं।

फाइल भेजने और पाने का अनुभव बेहतर करने के लिए गूगल ने Quick Share को नया रूप दिया है। अब यूजर्स भेजने से पहले फाइल प्रीव्यू कर सकते हैं, ट्रांसफर की प्रगति को रियल-टाइम परसेंटेज में देख सकते हैं और रिसिव्ड फाइल्स तुरंत ओपन कर सकते हैं। इससे क्विक शेयर पहले से ज्यादा भरोसेमंद और प्रैक्टिकल हो गया है।

गूगल का कहना है कि इन अपडेट्स का मकसद एंड्रॉयड को और अधिक पर्सनलाइज्ड और प्रैक्टिकल बनाना है। एआई-आधारित राइटिंग टूल्स, इमोजी के नए विकल्प, ऑडियो-शेयरिंग और क्विक शेयर जैसे फीचर्स मिलकर एंड्रॉयड को न सिर्फ मजेदार बल्कि उपयोगी भी बना रहे हैं। इन बदलावों से गूगल ने साफ कर दिया है कि एंड्रॉयड आज भी टेक्नोलॉजी की भीड़ में प्रतिस्पर्धी और यूजर-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म बना रहेगा।