नई दिल्ली : Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने बुधवार को जानकारी दी कि Search में AI Mode का उपयोग अब हर महीने 100 मिलियन से ज्यादा लोग कर रहे हैं, खासकर अमेरिका और भारत में। यह खुलासा कंपनी की दूसरी तिमाही की इन्वेस्टर्स कॉल के दौरान किया गया।
माउंटेन व्यू स्थित टेक दिग्गज ने यह भी बताया कि Search की एक और AI फीचर, AI Overviews, अब हर महीने दो बिलियन से ज्यादा यूजर्स द्वारा उपयोग की जा रही है और यह 40 भाषाओं और 200 देशों में उपलब्ध है।
Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि उसका लेटेस्ट AI-आधारित सर्च अनुभव, AI Mode, को यूज़र्स से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। सुंदर पिचाई के अनुसार, यह फीचर विशेष रूप से लंबे और जटिल सर्च सवालों के लिए इस्तेमाल हो रहा है।
गौर करने वाली बात यह है कि यह फीचर केवल अमेरिका और भारत में उपलब्ध है और फिर भी इसने 100 मिलियन मासिक यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। अमेरिका में इसे मई 2024 में लॉन्च किया गया था और भारत में जुलाई की शुरुआत में इसे रोलआउट किया गया।
Google ने बताया कि वह AI Mode को तेजी से बेहतर बना रहा है और इसमें नए फीचर्स जोड़ रहा है। एक Gemini 2.5 Pro मॉडल है। यूजर्स अब AI Mode के इंटरफेस में “AI Mode” टेक्स्ट के पास दिखने वाले ड्रॉपडाउन मेन्यू से Gemini 2.5 Pro मॉडल को चुन सकते हैं। यह मॉडल खासकर मैथ्स, लॉजिकल रीजनिंग और कोडिंग जैसे सवालों के लिए बेहतर जवाब देने में सक्षम है।
दूसरा Deep Search है। यह फीचर Gemini के Dep Research पर आधारित है। Deep Search का मकसद है उन सवालों के लिए गहराई से जानकारी ढूंढना जो बहुत जटिल या विशिष्ट (niche) होते हैं जिन्हें सामान्य AI Mode भी नहीं समझ पाता। यह यूजर के सवाल को लेकर इंटरनेट पर व्यापक और गहराई से सर्च करता है।