गोरखपुर AIIMS की इमरजेंसी में बवाल, जूनियर डॉक्टर और तीमारदार भिड़े

Gorakhpur-emergency-violence

गोरखपुर : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर की इमरजेंसी में शुक्रवार देर रात 12 बजे डॉक्टर और तीमारदार में भिड़ंत हो गई। रोगी के उपचार को लेकर शुरू हुई नोकझोंक के बीच जूनियर डॉक्टर ने तीमारदार को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद तीमारदार ने भी हमला कर दिया।

जानकारी पर इमरजेंसी पहुंचे इंटर्न और मेडिकल छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। दो इंटर्न डॉ. शशांक और डॉ. रवि घायल हो गए। घटना के बाद इमरजेंसी के बाहर डॉक्टर धरने पर बैठ गए। समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था। एम्स थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि मारपीट हुई है।

शुक्रवार को इमरजेंसी में दिव्य नगर कालोनी की गर्भवती रोगी रोली को भर्ती कराया गया। उसे पेट में दर्द था। स्वजन का आरोप है कि इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर उपचार में रुचि नहीं ले रहे थे। इस पर रोली के पति विशाल प्रताप पासवान ने जूनियर डॉक्टर अल्ताफ से बात की।

आरोप है कि डॉ. अल्ताफ ने विशाल को एक थप्पड़ मार दिया। इसका विरोध विशाल के साथ मौजूद उनके रिश्तेदार ने किया तो विवाद बढ़ गया। रिश्तेदार ने हंगामा शुरू किया तो जूनियर डॉक्टर ने इंटर्न और मेडिकल छात्रों को बुला लिया। उनके पहुंचने के बाद मारपीट शुरू हो गई।

विशाल के रिश्तेदार ने जूनियर डॉक्टर व इंटर्न को पीट दिया और भाग निकला। इसके बाद जूनियर डॉक्टर और इंटर्न ने मिलकर विशाल को बुरी तरह पीट दिया। वह सभी रोली पर भी हमला करने जा रहे थे। इसी बीच पुलिस पहुंच गई है। देर रात एम्स के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर अजय भारती भी मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *