संतोष गंगवार ने ली झारखंड के 11वें राज्यपाल के रूप में शपथ

Governor-Santosh

रांची : झारखंड के नये राज्यपाल संतोष गंगवार बुधवार को झारखंड के 11वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. राजभवन में सुबह 10.00 बजे झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने संतोष गंगवार को शपथ दिलायी. मौके पर सीएम हेमंत सोरेन, विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, मंत्री मिथलेश ठाकुर मौजूद रहे.

एयरपोर्ट से मंगलवार को संतोष गंगवार सीधे राजभवन पहुंचे थे. इससे पूर्व संतोष गंगवार को रांची पहुंचने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना सोरेन सहित अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया. राजभवन में प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्री गंगवार का स्वागत किया.

75 वर्षीय संतोष गंगवार बरेली (उत्तर प्रदेश) के रहनेवाले हैं. इनका जन्म एक नवंबर 1948 को हुआ. बरेली से आठ बार सांसद रहे श्री गंगवार केंद्र में श्रम व रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहित वित्त राज्य मंत्री, कपड़ा राज्य मंत्री व पेट्रोलियम राज्य मंत्री रह चुके हैं. संसदीय कार्य राज्य मंत्री भी रहे.

इन्होंने बीएससी और एलएलबी की डिग्री आगरा विवि तथा महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विवि से प्राप्त की. देश में इमरजेंसी के दौरान ये जेल भी जा चुके हैं. 1996 में ये उत्तरप्रदेश भाजपा के महासचिव भी थे. इसके अलावा कार्यसमिति के सदस्य भी रह चुके हैं. बरेली में इनकी ख्याति विकास पुरुष के रूप में है. ये बरेली में शहरी को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरपर्सन भी रह चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *