ग्रेटर नोएडा : 16वीं मंजिल से कूदी शालू, एक महीने पहले आई थी रहने

Greater-Noida

सूरजपुर : ग्रेटर नोएडा स्थित सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित मिग्सून ट्विन्स सोसायटी में शुक्रवार शाम करीब साढ़े 7 बजे एक 22 वर्षीय युवती ने 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से सोसायटी में अफरा-तफरी फैल गई। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान शालू निवासी शामली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वह सोसायटी के टावर सन-5 के 16वें फ्लोर पर रहती थी।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि सोसायटी के सिक्योरिटी ऑफिसर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। मौके से शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने की प्रक्रिया शुरू की और बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

कोतवाली पुलिस का कहना है की जांच में पता चला है कि युवती करीब एक माह पहले ही फ्लैट में रहने के लिए आई थी। इस फ्लैट में दो अन्य युवक भी रहते हैं। वह उन्हीं के साथी शेयरिंग में रहती थी। युवती एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

सोसायटी में अचानक हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस युवती के साथ रहने वाले दो पुरुष दोस्तो से पूछताछ करने के अलावा सभी पहलुओं व उसके मोबाइल, लैपटॉप की भी जांच कर रही है। जिससे आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ सके।