गुजरात : राजकोट के 10 होटलों में बम रखने की धमकी मिली, मचा हड़कंप

Gujrat-Bomb-Hotel

राजकोट : गुजरात के राजकोट में 10 होटलों में बम रखने की धमकी मिली है। धमकी भरा मेल मिलने के बाद पुलिस ने सघन चेकिंग भी की है। जांच के अंत में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिलने पर पुलिस और होटल मालिकों ने राहत की सांस ली है।

बता दें कि बीते कुछ समय से देश में तमाम इलाकों में बम होने की लगातार खबरें मिल रही हैं। हालही में देश की अलग-अलग एयरलाइन कंपनियों की अलग-अलग उड़ानों को बम से लगातार उड़ाने की धमकी दी जा रही है। शुरुआती दिनों में यह धमकी केवल कुछ विमान तक सीमित थीं, लेकिन दिन प्रतिदिन इन धमकियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

लगातार आए दिनों कुछ नहीं बल्कि कई विमानों में बम की धमकी मिल रही है, जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है। इन धमकियों की जब जांच की जा रही हैं तो ये धमकियां फर्जी साबित हो रही हैं। हालही में कुल 27 विमानों में बम होने की धमकी मिली थी। बम की धमकियों के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।

25 अक्तूबर को कुल 27 विमानों में बम होने की धमकी मिली थी। इस कारण कुछ विमानों की लैंडिंग कराई गई वहीं कुछ विमानों के उड़ान में देरी हुई। जिन 27 विमानों में बम की धमकी मिली, उनमें स्पाइसजेट के 7, इंडिगो के 7, एयर इंडिया के 6 और विस्तारा के 7 विमान शामिल हैं। स्पाइसजेंट की उड़ान संख्या UK106, UK110, UK116, UK121, UK123, UK146, UK158 को बम से उड़ाने की धमकी मिली। वहीं एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI105, AI101, AI103, AI116, AI309, AI111 में बम होने की सूचना मिली।

इससे पहले इंडिगो की उड़ान संख्या 6E11, 6E58, 6E17, 6E87, 6E108, 6E112, 6E133 और विस्तारा की उड़ान संख्या SG55, SG57, SG116, SG126, SG476, SG2448, SG2905 में बम होने की सूचना मिली थी। बता दें कि इससे पहले 22 अक्तूबर को 30 विमानों में 24 अक्तूबर को 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इन विमानों में एयर इंडिया, विस्तारा, इंडिगों, अकासा समेत कई विमान कंपनियों के विमान शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *