झारखंड :  जंगली हाथियों से परेशान महिलाओं ने वन विभाग के दफ्तर के सामने किया प्रदर्शन

Gumla-elephant

गुमला : गुमला के जारी प्रखंड में आए दिन जंगली हाथियों का झुंड उत्पात मचाता रहता है. इसे लेकर महिलाएं आक्रोशित है. बुधवार को कई गांव की महिलाएं चैनपुर वन विभाग के दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन किया और जल्द जल्द हाथियों को बाहर खदड़ने की मांग की. इसके अलावा उन्होंने पीड़ित किसानों के लिए भी मुआवजे की डिमांड रखी.

गुमला में धरना प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना है कि हम हर दिन डर के साये में जीने को मजबूर हैं. आये दिन हाथियों का झुंड गांव में आकर फसल और घरों को नुकसान पहुंचा रहे है. अभी तक जितने भी लोगों के फसलों की बर्बादी और घर का नुकसान हुआ उनमें से किसी को भी मुआवजा नहीं मिला है. न ही वन विभाग के अधिकारी इसे लेकर गंभीर हैं.

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने आगे कहा कि पहले सिर्फ एक हाथी का तांडव इस क्षेत्र में था. अब पांच जंगली हाथियों ने यहां आतंक मचा रखा है. गांव के लोग रात्रि जागरण करने को विवश हैं. महिलाओं ने आगे वन विभाग को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द से जल्द जंगली हाथियों को नहीं खदेड़ा गया और पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *