झारखंड : गुमला की लड़की का अपहरण कर खूंटी में किया गैंगरेप, 5 आरोपी गिरफ्तार

kolkata-Rape-case

गुमला : गुमला के पालकोट प्रखंड में 15 वर्षीय लड़की का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. 6 युवकों ने उसका अपहरण किया और खूंटी ले जाकर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित नाबालिग को बरामद कर लिया है. दुष्कर्म करने वाले 5 युवकों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया. एक युवक अभी भी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

लड़की के अपहरण के बाद उसकी मां ने बेटी के लापता होने का आवेदन थाने में दिया था. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने खूंटी से लड़की को बरामद कर लिया है. अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म मामले के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें पालकोट हनुमान मंदिर निवासी जगरनाथ नायक उर्फ जग्गू (22), गांधी नगर पालकोट निवासी दीपांशु राज सोनी उर्फ गोलू (19), तेलीटोली पालकोट निवासी आकाश साहू (19), अंबापखना रनिया निवासी संजू कुमार (19) और रनिया खूंटी निवासी किशोर साहू (25) शामिल हैं.