मप्र : गुना में लगी भीषण आग, कपड़ा कारोबारियों को बड़े नुकसान की आशंका

Guna-Fire

गुना : मध्य प्रदेश के गुना में लगी भीषण आग के कारण कपड़ा कारोबारियों को बड़े नुकसान की आशंका है। मध्य प्रदेश सरकार में पदस्थापित प्रशासनिक अधिकारी सब-डिविजनल ऑफिसर (एसडीएम) शिवानी पांडे ने गुना के कपड़ा बाजार में लगी आग के मामले में जानकारी दी। गुना के कपड़ा बाजार में लगी आग के कारणों को लेकर उन्होंने जांच कराने की बात भी कही।

गुना के कपड़ा बाजार में रविवार लगभग आधी रात के समय लगी आग की खबर मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचीं एसडीएम शिवानी पांडे ने बताया कि सबसे पहले यशोपंत सरल के ऊपर बने गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते समय कहा, ‘करीब एक घंटा पहले हमें सूचना मिली कि यशोपंत सरल के ऊपर स्थित गोदाम में आग लग गई है। फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचित किया गया। तीन फायर ब्रिगेड और दो फायर टैंकर आग बुझाने में लगे थे।’

एसडीएम ने बताया, आग के कारण जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने कहा, गनीमत रही कि आग लगने के बाद अंदर कोई मौजूद नहीं था… सुरक्षा के तौर पर लाइटें बंद कर दी गईं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

बकौल एसडीएम शिवानी पांडे, कपड़ा बाजार के ऊपर दूसरी दुकान में कुछ प्लास्टिक का सामान और दिवाली की सजावट का सामान रखा था। वह दुकान भी आग की चपेट में आ गई। उन्होंने कहा, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच के साथ-साथ नुकसान का आकलन भी किया जाएगा।