गुरुग्राम : बसई चौक पर भीषण आग, 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक

Gurugram-Basai

गुरुग्राम : बसई चौक के पास मौजूद झुग्गियों में शनिवार सुबह 6 बजे आग लग गई। तेज हवा के कारण आग कुछ मिनट में ही भीषण हो गई और आसपास की सौ से ज्यादा झुग्गियां जल गईं।

आग लगने पर यहां रहने वाले लोग बाहर आ गए, इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

सेक्टर 37 फायर स्टेशन की ओर से बताया गया कि सुबह 6 बजे बसई चौक पर झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर यहां से दमकल विभाग की गाड़ियां भेजी गईं। आग काफी भीषण थी, इसलिए भीम नगर, उद्योग विहार फायर स्टेशन से भी दमकल गाड़ियों को बुलाना पड़ा।