गुरुग्राम : बिल्डर के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस को चुनौती देते हुए गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

Gurugram-police

गुरुग्राम : दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर 45 में गुरुवार रात एक प्रॉपर्टी मार्केटिंग कंपनी के ऑफिस पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी मच गई। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित MNR बिल्डमार्क के आलीशान दफ्तर पर 5 नकाबपोश बदमाशों ने 30 से ज्यादा राउंड फायरिंग की। 

इस हमले में ऑफिस के शीशे चकनाचूर हो गए और परिसर में खड़ी एक लग्जरी कार को भी नुकसान पहुंचा। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दीपक नंदल नाम के एक गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फायरिंग की जिम्मेदारी ली है और पुलिस को खुला चैलेंज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना गुरुवार रात करीब 9:20 बजे हुई। बताया जा रहा है कि 5 हथियारबंद बदमाशों ने ऑफिस का मुख्य गेट फांदकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। फायरिंग के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। 

सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से 30 से अधिक गोलियों के खोल बरामद किए हैं और आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच कर रही है ताकि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी की जा सके। इस बीच, गैंगस्टर दीपक नंदल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।

नंदल ने दावा किया कि बिल्डर ने उसे पैसे देने से इनकार किया था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। उसने अपनी पोस्ट में गुरुग्राम पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कहा कि जो भी उसके पैसे देने में आनाकानी करेगा, उसे इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। यह पोस्ट गुरुग्राम पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेंज बन गया है।

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा और इस घटना के पीछे के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। इस घटना ने गुरुग्राम के कारोबारी समुदाय में दहशत फैला दी है, और लोग प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग कर रहे हैं।