हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड के इंद्रा पंचायत में एक 10 साल के बच्चे की मौत दिवार गिरने से नीचे दबकर हुई. जबकि दो अन्य बच्चियां घायल हो गयी है. मृतक बच्चे का नाम अर्जुन रजवार है. वह बड़का बसाडीह गांव का रहने वाला है. घायल दोनों बच्ची का दायां पैर टूट गया है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार 17 सितंबर की सुबह लगभग 10 बजे बड़का बसाडीह में दीवार के सामने एक बच्चा अंकुश रजवार और दो बच्ची जानी कुमारी और जानवी कुमारी खेल रही थी. इस दौरान अचानक दीवार गिर गयी, जिससे सभी बच्चे वहीं दब गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण व मृत बच्चे के परिजन वहां पहुचे और सभी को बाहर निकाला. तब तक एक बच्चे की मौत हो चुकी थी. जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल थे. आनन फानन में सभी को हजारीबाग सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद जिला परिषद सदस्य बासुदेव करमाली, बीस सूत्री अध्यक्ष बालकुमार महतो, पूर्व मुखिया दशरथ महतो, झामुमो नेता नीलकंठ महतो, विष्णु महतो, ओम सिन्हा, बद्री साव, गंगेश्वर प्रसाद सहित अन्य लोग पहुंचे. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतकों के परिजनों व जनप्रतिनिधियों ने आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजे की मांग की है.