राजस्थान : पाकिस्तानी सैनिकों की पोस्ट लाइक और शेयर करने पर शिक्षक निलंबित

hanumanGadhi-teacher

हनुमानगढ़ : हनुमानगढ़ जिले में राज्य सरकार ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने वाले शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार अकबर खान, अध्यापक लेवल द्वितीय, पीईईओ स्तर, ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सैनिकों से जुड़ी पोस्ट लाइक और शेयर की, जिससे राष्ट्रविरोधी भावना और अनुशासनहीनता की स्थिति उत्पन्न हुई। 

इस गंभीर कृत्य को संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, प्रारंभिक शिक्षा, हनुमानगढ़ द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शिक्षक अकरम खान भिरानी थाना क्षेत्र के अजीतपुरा गांव में पदस्थापित था।

निलंबन आदेश में बताया गया कि अकबर खान को राजस्थान सेवा नियम (1958) के नियम 13 के तहत अस्थायी निलंबन किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पीलीबंगा स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय रहेगा। आदेश में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी सीमा भल्ला द्वारा 18 मई 2025 को डिजिटल हस्ताक्षर के साथ जारी की गई। विभागी के अनुसार, मामले की जांच जारी है और आगामी निर्णय रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा।