रतिया : हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअबदी की घटना हुई है। रतिया के गांव स्कूल ढाणी लांबा स्थित गुरुद्वारा साहिब में रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल है। मामले में क्षेत्र में सिख संगत में बढ़ रहे रोष के बाद सोमवार को गांव के गुरुद्वारे में हरियाणा व पंजाब की सिख संगत की महापंचायत हुई।
शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सदर थाना प्रभारी ओमप्रकाश सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि, सोमवार सुबह महापंचायत शुरू होते ही आरोपी को सिख समाज द्वारा साथ लगते गांव घासवां में नहर के पास से दबोच लिया गया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और उसको गुरुद्वारा साहिब लाया गया। वहां मौजूद पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लिया।
आरोपी की पहचान जाखल के गांव शकरपुरा निवासी विजय के रूप में हुई है। आरोपी को गुरुद्वारे में जैसे ही पुलिस टीम ने कमरे में बिठाया तो सिख संगत में रोष फैल गया। वहां मौजूद विशेषकर पंजाब की जत्थेबंदियों की सिख संगत पुलिस के सामने आ गई और आरोपी को उन्हें सौंपने और सिख संगत द्वारा ही सजा देने की बात कही।
वहां मौजूद भारी पुलिस बल ने लोगों को आगे जाने से रोका तो वहां भारी तनाव हो गया। पूरे मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम जगदीश चंद्र व डीएसपी संजय सिंह और पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने सिख संगत को समझाने का प्रयास किया।
बाद में प्रशासनिक अधिकारियों और वहां मौजूद बुद्धिजीवी लोगों ने मामले को शांत किया। एसडीएम जगदीश चंद्र के आश्वासन पर कड़ी कार्रवाई करने और 15 सदस्यीय कमेटी गठित करने के बाद सिख समाज के लोग शांत हुए और आरोपी को पुलिस टीम के साथ वहां से जाने दिया गया।
जानकारी के अनुसार गांव स्कूल ढाणी लांबा के गुरुद्वारा दशमेश सभा की प्रबंधक कमेटी ने रविवार देर शाम को आरोप लगाया था कि एक शख्स ने दिन में गुरुद्वारा साहिब में घुसकर गुरु ग्रंथ साहिब के अंग फाड़कर बेअदबी की है। गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब ऊपरी मंजिल पर सुशोभित हैं। गुरुद्वारा के सेवादार नीचे थे, इस दौरान एक शख्स माथा टेकने के लिए ऊपर गया और बाद में वापस आ गया।
इसके बाद ऊपर कोई नहीं गया। शाम को जब सेवादार ऊपर गए तो वहां पावन अंग फटा मिला। इसके बाद युवक की तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला। पुलिस ने रात को पलविंद्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 299 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू की थी।
एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जब उस व्यक्ति से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो पुलिस को उसने बताया है कि वह नशे का आदी है और चोरी करने के लिए ही गुरुद्वारा साहिब में आया था। एसडीएम के अनुसार प्रशासन इसके अलावा भी अन्य एंगल से पूरे मामले की जांच करेगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद आरोपी को पुलिस प्रशासन को सौंप दिया गया।