कुरुक्षेत्र : बदरपुर गोलीकांड में हथियार सप्लायर को पकड़ने गई टीम ने यूपी के जिला शामली में एक अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का पर्दाफाश किया है। टीम ने खेत में ट्यूबवैल कोठे पर चल रही इस फैक्टरी से दो देसी कट्टे, दो बंदूक 12 बोर, 127 जिंदा रौंद, सैकड़ों खाली खोल, रौंद में प्रयोग होने वाले बारूद के साथ-साथ कुल्हाड़ी, पेचकश, कैंची, आरी के साथ अन्य औजार व पांच हजार की नगदी व दो मोबाइल बरामद किए हैं। वहां से टीम ने शराफत वासी मुंडेट खादर जिला शामली को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस के हवाले किया है। आरोपी पर हत्या व हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट के साथ चोरी के 13 मामले दर्ज हैं।
सीआईए इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि उनकी टीम ने लाडवा के गांव बदरपुर में पिछले माह में ही किए गए गोलीकांड में हथियार सप्लायर तक पहुंचने के लिए रिमांड पर लिए आरोपियों की निशानदेही पर उक्त स्थान पर दबिश दी थी। वहां टीम को खेत में एक ट्यूबवेल कोठा में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का पता चला, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित कर आरोपी को उसके हवाले कर दिया।
टीम को शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यूपी के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में असला सप्लाई करता था। टीम इंचार्ज ने कहा कि जल्द ही यूपी पुलिस से उक्त आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड पर लिया जाएगा व हरियाणा में कहां-कहां हथियार सप्लाई किए इसका पता लगाया जाएगा।
बता दें कि गांव बदरपुर में रहने वाले देशराज ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध के शक में उसने गांव के ही पशु व्यापारी को मरवाने के लिए मुन्ना वासी बनी से संपर्क किया था जो पहले से हत्या के प्रयास में फरार था। वह हिसार में छिपा हुआ था उसने असला देने का लालच देकर सचिन वासी आदर्श नगर को अपने साथ ले आया। जो अपने दोस्त की हत्या का बदला लेना चाहता था। जिन्होंने इस गोलीकांड को अंजाम दे दिया। इसके बाद टीम ने उक्त अरोपियों को पकड़ कर पांच दिन के रिमांड पर लिया था, जिसमें आरोपियों ने राज उगल दिए। इन्हीं की निशानदेही पर टीम ने उक्त फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है।
सीआईए इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि देशराज खुद अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के चलते पशु व्यापारी की हत्या करना चाहता था। उसके लिए उसने उक्त फैक्टरी से एक देशी कट्टा भी खरीद लिया था। लेकिन इसी बीच उसको लकवा पड़ गया। लेकिन उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ, जिसके लिए उसने उक्त शूटरों से संपर्क कर उसकी हत्या करने की साजिश रची थी। इसके लिए उसने शूटरों को हथियार उपलब्ध करवाने की भी बात कही। हथियार मिलने के बाद शूटरों ने उसके घर के दरवाजे पर आवाज लगाकर बुलाने के बाद पशु व्यापारी को गोली मार दी।